बागपत में हाईवे पर टोल प्लाजा के पास हुआ बड़ा हादसा, 3 बच्चियों समेत परिवार को 5 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

बागपत में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार को 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं कैंटर चालक मौके से फरार है।

/ Updated: Aug 22 2022, 12:31 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

यूपी के बागपत जनपद से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां एक तेज रफ्तार कैंटर ने  बाइक सवार दम्पत्ति व 3 बच्चियों को कुचल डाला। घटनास्थल पर ही एक ही परिवार के पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना के बाद कैंटर चालक फिलहाल मौके से फरार हो गया है।
आपको बता दे कि यह घटना बागपत जनपद के बालैनी थाना क्षेत्र के मेरठ-बागपत हाइवे की है। जहां मवीकला टोल के पास बागपत के डौला गांव निवासी फतेह मोहम्मद पुत्र लियाकत उम्र 35 वर्ष सिविल से वापस अपने गांव जा रहा था। बाइक पर उसकी पत्नी तब्बसुम उम्र 30 वर्ष, पुत्री इलमा उम्र 8 वर्ष, इकरा उम्र 6 वर्ष, माहिरा उम्र 5 वर्ष भी बैठे हुए थे। पत्नी तब्बसुम गर्भवती थी। जब ये लोग मवीकला टोल के पास पहुँचे तो बाइक में एक तेज रफ्तार कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर ही दम्पत्ति व तीनों बच्चियों ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद कैंटर चालक वहां से मौका पाकर भाग निकला। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। सूचना पर डौला गांव से उनके परिजन व काफी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुँच गए है। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ था। जो भी मौके पर मौजूद था, उसी की आंखें नम थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल गया है। फतेह मोहम्मद के घर में अब केवल उसकी सबसे बड़ी बेटी फरहा उम्र 10 वर्ष ही रह गई है। वही सूचना पर पहुँची पुलिस घटनाक्रम की तफ्तीश में जुट गई है।