भाजपा विधायक ने किसानों को मुफ्त में बांटे दलहन के बीज, कहा- 'जनसंख्या बढ़ रही है तो उत्पादन भी बढ़ाना होगा'
उन्नाव स्थित बांगरमऊ के क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार द्वारा सैकड़ों किसानों को दलहन तिलहन बीज फ्री में वितरण किया गया। बताते चले कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन-दलहन योजना के अन्तर्गत किसानों को उड़द एवं मूंग के बीज नि:शुल्क दिये गए। खंड विकास बांगरमऊ सभागार में विधायक श्रीकांत कटियार ने किसानों को बीज के पैकेट सौंपे।
यूपी के उन्नाव स्थित बांगरमऊ के क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार द्वारा सैकड़ों किसानों को दलहन तिलहन बीज फ्री में वितरण किया गया। बताते चले कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन-दलहन योजना के अन्तर्गत किसानों को उड़द एवं मूंग के बीज नि:शुल्क दिये गए। खंड विकास बांगरमऊ सभागार में विधायक श्रीकांत कटियार ने किसानों को बीज के पैकेट सौंपे।
राजकीय कृषि बीज-भण्डार बांगरमऊ द्वारा आयोजित दलहन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक श्रीकांत कटियार ने 331 लोगों को बीज वितरित किये। बताया कि सरकार की योजना है कि किसानों की आमदनी बढ़े। गेहूं और चावल के रूप में भारत आत्मनिर्भर है। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार ने कहा कि तिलहन और दलहन का उत्पादन बढ़ाने में किसानों की अहम भूमिका है। केंद्र व राज्य सरकार किसानों को निशुल्क और उच्च गुणवत्ता युक्त बीजों को देकर किसानों की आमदनी बढ़ाने का कार्य कर रही है। अच्छा उत्पादन होने से किसानों की आय बढ़ेगी। कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में आदि लोग मौजूद रहे।