मुसलमान से सब्जियां ना खरीदें...बयान पर हुआ बवाल तो BJP विधायक ने कहा- गलत क्या कहा..

उत्तर प्रदेश के  बरहज विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेश तिवारी ने कहा था की मुसलमान से सब्जियां नहीं खरीदें।  विवादित बयान में उन्होंने कहा है कि एक चीज ध्यान में रखिएगा आप लोग, मैं सबको बोल रहा हूं ओपनली, कोई भी मियां (मुसलमान) के यहां से सब्जी नहीं खरीदेगा। विधायक के इस बयान का वीडियो भी वायरल हो रहा है। अब  बवाल हुआ तो विधायक सफाई देने आए।  सुरेश तिवारी  ने कहा कि जनता ने मुझसे शिकायत की थी कुछ मुसलमान थूक लगाकर फल और सब्जी बेच रहे हैं। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। उत्तर प्रदेश के बरहज विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेश तिवारी ने कहा था की मुसलमान से सब्जियां नहीं खरीदें। विवादित बयान में उन्होंने कहा है कि एक चीज ध्यान में रखिएगा आप लोग, मैं सबको बोल रहा हूं ओपनली, कोई भी मियां (मुसलमान) के यहां से सब्जी नहीं खरीदेगा। विधायक के इस बयान का वीडियो भी वायरल हो रहा है। अब बवाल हुआ तो विधायक सफाई देने आए। सुरेश तिवारी ने कहा कि जनता ने मुझसे शिकायत की थी कुछ मुसलमान थूक लगाकर फल और सब्जी बेच रहे हैं। इसलिए मैंने उनको मियां से सब्जियां नहीं लेने की सलाह दी कोई गलत कहा मैंने दिया। ओवैसी हिन्दुओं को गाली देते हैं तो मैंने बोला तो इतना बवाल कर दिया। 

Related Video