शिलान्यास कार्यक्रम में बिना मास्क भीड़ में नजर आए केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री, देखें वीडियो

अमेठी में अरबों की परियोजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, डिप्टी सीएम केशव मौर्या और मंत्री सुरेश पासी के मुंह पर मास्क नहीं है।इस बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मास्क जरुर लगाए रखा है। 
 

/ Updated: Dec 25 2021, 07:18 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

अमेठी: राज्य सरकार (UP government) ने ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते केसों के बीच यूपी में आज से नाइट कर्फ्यू (Night curfue) लगाने का फैसला लिया है। सरकार की गाइडलाइन (Covid guidelines) में जिस बात पर खास फोकस है, वो यह कि मास्क नहीं लगाने पर दुकानदार कस्टमर को सामान नहीं दे। लेकिन इस बीच अमेठी में अरबों की परियोजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, डिप्टी सीएम केशव मौर्या और मंत्री सुरेश पासी के मुंह पर मास्क नहीं है। हां केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मास्क जरुर लगाए रखा है। 

बता दें कि आज अमेठी में नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व कई अन्य बड़े शामिल हुए। यहां जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के मंच से जिले को एक हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात मिली है। इन सौगातों में रायबरेली से जगदीशपुर को सीधे जोड़ने वाली 46 किलोमीटर लंबी सड़क को टू लेन राष्ट्रीय राजमार्ग (लागत 720 करोड़ रुपये) का दर्जा देने के साथ इसका शिलान्यास किया गया। साथ ही 45 किलोमीटर लंबे जामो-भादर मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास भी इसी मंच से हुआ है।

साथ ही साथ शहर के नवोदय विद्यालय में शनिवार को अटल जयंती के मौके पर जन विश्वास रैली का आयोजन हुआ है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद हैं। यहां आई पब्लिक भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रही है।