लेवाना होटल में लगी आग के बाद सिविल अस्पताल पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, जांच कमेटी गठित

लखनऊ के लेवाना होटल में आग लगने की घटना के बाद 4 लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है। हालांकि अभी राहत औऱ बचाव कार्य जारी है और आंकड़ों को लेकर अधिकारी कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। 

/ Updated: Sep 05 2022, 12:48 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लखनऊ: हजरतगंज इलाके के होटल लेवाना में सोमवार की सुबह अचानक आग लग गई। यह घटना होटल लिवाना से सामने आई। आग लगने की जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। धुएं के बीच लोगों के कमरों में फंसे होने की बात भी सामने आ रही है। इस बीच होटल से निकाले गए लोगों को सिविल अस्पताल ले जाया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अस्पताल पहुंचकर वहां भर्ती लोगों का हालचाल जाना। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह हजरतगंज के सुल्तानगंज इलाके में स्थित होटल लिवाना में भीषण आग लग गई। इस बीच आग में झुलसे हुए लोगों को सिविल अस्पताल भेजा गया। आग लगने के बाद होटल के अंदर से 18 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। इस बीच कई लोगों के अभी भी अंदर फंसे होने की बात सामने आ रही है। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद आधा दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई है। तीसरी मंजिल पर आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार जारी है। वहीं इस बीच कई एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची हुई है।