Video: ईरान ने इजराइल पर बरसाई सैकड़ों मिसाइलें, नेतन्याहू ने कर दिया बड़ा ऐलान

ईरान ने एक के बाद एक इजराइल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी। इस घटना के बाद पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने दो टूक जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि ईरान ने बहुत बड़ी गलती कर दी है और अब उसे अंजाम भुगतना पड़ेगा।

/ Updated: Oct 02 2024, 10:10 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

ईरान ने मंगलवार की शाम को तकरीबन 200 मिसाइलों से इजराइल पर हमला किया। हालांकि इजराइल के एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम ने कई मिसाइलों को हवा में ही खत्म कर दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। वहीं इस बीच इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान ने इन मिसाइलों को दागकर बहुत बड़ी गलती कर दी है और अब उसे कीमत चुकानी होगी। 

इस दौरान बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका की ओर से इस मामले में इजराइल का सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि हमारा एयर डिफेंस सिस्टम इतना प्रभावी है कि उसे भेद पाना आसान नहीं है। आयरन डोम की वजह से ईरानी हमले को नाकाम कर दिया गया है। 

गौरतलब है कि अमेरिका की ओऱ से इजराइल की मदद को लेकर भी आश्वासन दिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस व्हाइट हाउस सिचुएशन रूम से इजराइल पर हुए ईरानी हमले को लेकर मॉनीटरिंग कर रहे हैं। लगातार उनके द्वारा अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से अपडेट भी लिया जा रहा है। अमेरिकी सेना को ईरान के इस हमले के खिलाफ इजराइल की रक्षा में सहायता करने और इजराइल को निशाना बनाने वाली मिसाइलों को मार गिराने का निर्देश दिया गया है।