7 दिन में नसरल्लाह समेत हिजबुल्लाह के 7 बड़े कमांडर ढेर, आखिर कब रुकेगा इजराइल?

7 दिन के भीतर इजराइल ने नसरल्लाह समेत हिजबुल्लाह के 7 बड़े कमांडर का खात्मा किया है। एक के बाद एक इन बड़े नुकसानों ने हिजबुल्लाह को तबाह कर दिया है।

Share this Video

एक सप्ताह के भीतर हसन नसरल्लाह समेत हिजबुल्लाह के 7 बड़े कमांडर का खात्मा हो चुका है। एक के बाद एक इन बड़े झटकों से अब हिजबुल्ला उबरने की कोशिश कर रहा है। वहीं नसरल्लाह की मौत के बाद मिडिल ईस्ट में बड़े स्तर पर युद्ध का खतरा भी मंडराता नजर आ रहा है। आइए जानते हैं वो 7 कमांडर जिनका खात्मा बीते 7 दिन में हुआ है। 

1- हसन नसरल्लाह
नसरल्लाह ने 1992 से ही इजराइल के खिलाफ लड़े युद्ध में हिजबुल्लाह की अगुवाई की थी। नसरल्लाह ने लेबनान के इस समूह को मजबूत अर्धसैनिक बल और लेबनान की बड़ी राजनीतिक ताकत बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

2- नबील कूक 
80 के दशक में हिजबुल्ला का हिस्सा बना
1995 से 2010 तक हिजबुल्ला का सैन्य कमांडर रहा

3- इब्राहिक अकील 
एलीट रादवान फोर्सेस का चीफ और टॉप कमांडर रहा 
सालों तक अमेरिका की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में रहा शामिल

4- अहमद वेहबे 
रादवान फोर्सेज का कमांडर रहा
बेरूत में एयरस्ट्राइक में हुई मौत

5- अली कराकी 
हिजबुल्लाक के दक्षिणी मोर्चे का प्रमुख 
नसरल्लाह के साथ हुई कराकी की मौत

6- मोहम्मद सुरूर 
हिजबुल्लाह की ड्रोन यूनिट का प्रमुख

7- इब्राहिक कोबीसी 
हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट का चीफ 

Related Video