कोरथा गांव और हैलट अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, कानपुर हादसे का शिकार लोगों के परिजनों से की मुलाकात

यूपी के जिले कानपुर में कोरथा गांव और हैलेट अस्पताल में पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहुंचकर हादसे का शिकार हुए लोगों के घरवालों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया जाएगा। 

/ Updated: Oct 02 2022, 06:46 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर के घाटमपुर में शनिवार की देर रात 45 श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई। इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई। जिसमें 13 महिलाएं और 13 बच्चे शामिल हैं। यह लोग उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर से मुंडन संस्कार के बाद कानपुर वापस लौट रहे थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सभी सवार सभी श्रद्धालु कोरथा गांव के थे। हादसे की सूचना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर के हैलेट में इलाज के लिए भर्ती घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। वहीं सीएमओ ने बताया कि मरीजों में कोई गंभीर नहीं है। मरीजों से मिलने के बाद सीएम योगी ने कहा कि NHAI और PWD विभाग के अफसरों को ब्लैक स्पॉट को खत्म करने के लिए कहा गया है। बता दें कि मरने वालों के घरवालों 4-4 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही आगे ऐसा कोई हादसा न हो, इसके लिए अवेयरनेस कैंप भी चलाए जाएंगे।