शादी की सालगिरह पर कांग्रेस नेता ने किया नामांकन पत्नी से किया MLA बनकर घर लौटने का वादा

कांग्रेस नेता काजला ने शादी की सालगिरह पर नामांकन किया और कहा कि  पत्नी से वादा किया है कि  MLA  बनकर घर लौटेंगे साथ ही कहा कि  जनता की सेवा में बांधने जा रहा हूं।

Share this Video

मेरठ: छात्र राजनीति से राजनीति में कदम रखने वाले युवा नेता अवनीश काजला के लिए यह चुनाव बहुत अहम है। अवनीश ने कम उम्र में ही कांग्रेस में अच्छा स्थान बनाकर जिलाध्यक्ष का पद भी संभाला। कैंट सीट से पार्टी ने दावेदार बनाया है। कैंट सीट पर भाजपा के अमित अग्रवाल, सपा रालोद गठबंधन से पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह की बेटी मनीषा अहलावत मैदान में हैं। कांग्रेस नेता काजला ने शादी की सालगिरह पर नामांकन किया और कहा कि पत्नी से वादा किया है कि MLA बनकर घर लौटेंगे साथ ही कहा कि जनता की सेवा में बांधने जा रहा हूं।

Related Video