सोनिया गांधी से हो रही ईडी की पूछताछ के विरोध में उतरे कांग्रेसी, कैंडल मार्च निकालकर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी द्वारा की जा रही पूछताछ के विरोध में मुरादाबाद के कांग्रेसियो ने एक प्रदर्शन किया और कांग्रेस अध्यक्ष के लिए कैंडिल मार्च निकालते हुए एक ज्ञापन भी जिला प्रशासन को सौपा है।
 

/ Updated: Jul 24 2022, 01:01 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी द्वारा की जा रही पूछताछ के विरोध में मुरादाबाद के कांग्रेसियो ने एक प्रदर्शन किया और कांग्रेस अध्यक्ष के लिए कैंडिल मार्च निकालते हुए एक ज्ञापन भी जिला प्रशासन को सौपा है। दरअसल सोनिया गांधी से  इडी की पूछताछ को लेकर कॉंग्रेसी कार्यकर्ताओ में उबाल है। जिसे लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मुरादाबाद के कांग्रेसी शाम को सिविल लाइन स्थित अंबेडकर पार्क में जमा हो गए और केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा बदले की नीयत से की जा रही कार्यवाही के विरोध का आरोप में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। ये कंग्रेसी अपने हाथों में झंडे भी लिए हुए थे, कांग्रेसियो ने अपनी पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए एक कैंडिल मार्च भी निकाला और पार्क में लगी डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने कैंडिल जलाई। मुरादाबाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष असलम खुर्शीद ने तरह की कार्यवाही को इंसानियत के खिलाफ कहा है कि सोनिया गांधी बीमार हैं,  उसके बाद भी उन्हें पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस बुलाया जा रहा है।