पीलीभीत में अस्पताल के गेट पर हुआ प्रसव, हंगामे के बीच लापरवाही का वीडियो हुआ वायरल

पीलीभीत में अस्पताल के बाहर ही महिला का प्रसव करवाया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामले में डॉक्टर औऱ अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। 

Share this Video

पीलीभीत में महिला अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला अस्पताल के गेट के सामने ही एक महिला का प्रसव हुआ। इस बीच जब घरवालों ने हंगामा किया तो मेडिकल स्टाफ वहां पर पहुंचा। गनीमत है कि जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के बाद महिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां डॉक्टरों की लापरवाही से उसका प्रसव लेबर रूम के बजाए अस्पताल के गेट के सामने हुआ। वहीं मामले को लेकर सीएमएस डॉ. अनीता चौरसिया ने कहा कि महिला अस्पताल में भर्ती थी। उसके साथ मानसिक रूप से कमजोर एक अन्य महिला भी थी। वहीं उसे लेकर बाहर गई। मामले की जानकारी होते ही नर्स को बाहर भेजा गया और समय न होने के चलते वहीं प्रसव करवाया गया।

Related Video