ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में हिंदू पक्ष में खटास, विश्व वैदिक सनातन संघ ने कार्बन डेटिंग को लेकर कही बड़ी

ज्ञानवापी श्रृंगारगौरी मामले में कार्बन डेटिंग को लेकर हिंदू पक्ष के लोगों में खटास सामने आ रही है। 4 वादी महिलाओं के द्वारा कार्बन डेटिंग की मांग की जा रही है जबकि राखी सिंह और विश्व वैदिक सनातन संघ इससे इंकार कर रहा है। 

/ Updated: Oct 04 2022, 04:19 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले को लेकर हिंदू पक्ष में खटास पड़ती दिखाई पड़ रही है। विश्व वैदिक सनातन संघ की ओर से कार्बन डेटिंग का विरोध किया गया। कहा गया कि वह इसके खिलाफ हैं। आपको बता दें कि इससे पहले राखी सिंह के वकील के द्वारा भी कार्बन डेटिंग का विरोध किया गया था। 
विश्व वैदिक सनातन संघ के कार्यकारी अध्यक्ष ने सनातन धर्म की मान्यताओं का हवाला देते हुए ऐलान किया कि वह किसी भी हाल में कार्बन डेटिंग नहीं होने देंगे। इस बीच हिंदू पक्ष में मतभेद के बाद एक और नई बहस शुरू होती दिखाई पड़ रही है। कार्यकारी अध्यक्ष संतोष सिंह के द्वारा कहा गया कि कार्बन डेटिंग की वजह से हिंदू आस्था को चोट पहुंचेगी। इसी के चलते वह कोर्ट से अपील करेंगे की हिंदुओं की आस्था को चोट न पहुंचाई जाए।