बड़े भाइयों ने छोटे भाई को जिंदा जलाने का किया प्रयास, जानिए क्यों पिता के कहने पर किया ये काम

यूपी के मथुरा में खेत के बंटवारे को लेकर सगे भाइयों ने अपने पिता के कहने पर भाई को ही डीजल छिड़क कर आग लगा दी। गंभीर हालत में झुलसे व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। जमीनी विवाद को शख्स को जिंदा जलाने की कोशिश के मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

/ Updated: Apr 29 2022, 07:17 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मथुरा: थाना राया क्षेत्र के नगला गोगा में खेत के बंटवारे को लेकर सगे भाइयों ने अपने पिता के कहने पर भाई को ही डीजल छिड़क कर आग लगा दी। गंभीर हालत में झुलसे व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। जमीनी विवाद को शख्स को जिंदा जलाने की कोशिश के मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

बता दें कि थाना क्षेत्र के नगला गोगा निवासी सुखवीर सिंह को बृहस्पतिवार को गंभीर रूप से झुलसी हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भर्ती पीड़ित सुखवीर सिंह ने बताया कि उनके पिता का नाम दौजीराम है और वे चार भाई हैं। पीड़ित का आरोप है कि पिता सबसे बड़े और तीसरे नम्बर के भाई को ही खेती की जमीन दे रहे हैं जबकि उसे और सबसे छोटे भाई को खेती की जमीन में बंटवारा नहीं दिया जा रहा है। इसे लेकर सुखवीर पिता के इस निर्णय का विरोध कर रहे थे और बीते दिवस बंटवारे को लेकर पंचायत भी हुई लेकिन इसका का कोई असर नहीं हुआ।

आरोप है कि बृहस्पतिवार को जब वह खेत की तरफ जा रहा था तभी पिता के कहने पर बड़े भाई सरवर सिंह और छोटे भाई सूरजपाल सिंह ने उनपर डीजल छिड़क कर आग लगा दी और जिंदा जलाने का प्रयास किया। इस घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और किसी तरह आग बुझाई गई जिसमें सुखवीर गंभीर रूप से झुलस गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसे सुखवीर सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जमीनी विवाद में भाइयों द्वारा भाई को जिंदा जलाने के प्रयास के मामले में पुलिस जांच कर रही है। एसपी देहात श्रीशचन्द ने बताया कि झुलसे व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।