साड़ी गोदाम में लगी भीषण आग से बुजुर्ग दंपति की मौत, सिलेंडर से हुए धमाकों से हिला पूरा इलाका
पुलिस ने बताया कि बुधवार तड़के कोतवाली थानाक्षेत्र के नरिया बाजार स्थित साड़ी सेंटर में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की व कई थानों की पुलिस समेत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व एसएसपी शिवहरी मीना भी मौके पर पहुंच गए। दमकल व स्थानीय लोगों की मदद से आग में फंसे सभी 9 लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया।
झांसी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी (Jhansi) में कोतवाली थानाक्षेत्र में एक साड़ी की दुकान (Sari Warehouse) और ऊपर बने आवासीय हिस्से में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। हादसे के समय ऊपरी हिस्से में परिवार के नौ लोग सो रहे थे। नीचे साड़ी की दुकान से उठी आग पूरी तेजी से ऊपरी माले तक पहुंच गयी और इसकी चपेट में आकर बुर्जुग दम्पति की मौत हो गयी। पुलिस और पड़ोसियों की मदद से परिवार के सात अन्य लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आकर घर के ऊपरी हिस्से में रखे चार गैस के सिलेंडरों में भी एक के बाद एक धमाके हुए और इलाके दहशत फैल गयी।
आग में फंसे 9 लोगों का किया गया रेस्क्यू, बुर्जुग दंपति
पुलिस ने बताया कि बुधवार तड़के कोतवाली थानाक्षेत्र के नरिया बाजार स्थित साड़ी सेंटर में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की व कई थानों की पुलिस समेत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व एसएसपी शिवहरी मीना भी मौके पर पहुंच गए। दमकल व स्थानीय लोगों की मदद से आग में फंसे सभी 9 लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया। इसमें अजय व संजय समेत सात लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया। जबकि श्रीराम अग्रवाल (70) व उनकी पत्नी शांति देवी (68) गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को उपचार के लिए भेजा गया। वहां उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
कोतवाल के साथ फायर ब्रिगेड के दो कर्मचारी भी झुलसे
राहत एवं बचाव कार्य के दौरान कोतवाली थानाध्यक्ष तुलसी राम पांडे घायल हो गए और फायर ब्रिगेड के दो जवान हरिशरण सिंह व एक अन्य भी झुलस गए। थानाध्यक्ष तुलसी राम पांडे को भी उपचार के लिए मेडिकल भेजा गया, जहां फेंफड़ों में काफी धुंआ भरने के कारण उनको सांस लेने में परेशानी हो रही थी। जिसके बाद उन्हें ऑक्सीजन स्पोर्ट पर रखा गया है। दोनों पुलिसकर्मियों का भी उपचार किया जा रहा है। घटनास्थल पर अब आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।