युवक के पास बिजली कनेक्शन को कटाने की आई कॉल, अचानक अकाउंट से 75 हजार उड़ा ले गए साइबर ठग

मुरादाबाद में एक युवक के पास बिजली कनेक्शन को कटाने को लेकर कॉल आई जिसके बाद अचानक से उसके अकाउंट से 75 हजार रुपए कट गए।

/ Updated: May 08 2022, 05:44 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के कोतवाली थाना इलाके के कांठ की पुलिया पर रहने वाले अकाउंटेंट के साथ साइबर ठगों ने विद्युत कनेक्शन काटने के नाम पर कॉल करके ठगी को अंजाम दिया है। जहां पर ठगों ने पीड़ित के खाते से 75000 गायब कर दिए हैं। पीड़ित ने मामले की शिकायत 7 वर्ष हेल्प पुलिस से की है और इंसाफ की गुहार लगाई है। दरअसल पीड़ित के घर में शादी का कार्यक्रम चल रहा था, जिसके यहां मेहमान आए हुए थे।
 
लेकिन साइबर ठगों ने बड़े ही शातिर तरीके से पीड़ित को कॉल करके अपने जाल में फंसा लिया। पीड़ित भी डर गया कि आखिर घर में शादी है, अगर विद्युत कनेक्शन कट जाएगा तो पूरी रिश्तेदारी में लोग किया सोचेंगे। जिसको देखते हुए एक पढ़े लिखे इंसान के साथ साइबर ठगों ने गुमराह करके ठगी की घटना को अंजाम दिया। घर में शादी के लिए पैसे उधार में लिए गए थे। जिसके बाद साइबर ठगों ने पीड़ित के खाते से 75000 की ठगी को अंजाम दिया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है और इंसाफ की गुहार लगाई है।