रास्ते के विवाद को लेकर आमने-सामने आए दो परिवार, हाथों में फावड़ा और डंडे लेकर जमकर की मारपीट
जौनपुर स्थित बरसठी थाना क्षेत्र के लखरांव गांव में रास्ते के विवाद को लेकर लाठी डंडे व कुल्हाड़ी हुई मारपीट में एक महिला समेत 5 लोग घायल हो गए है। सभी को सीएचसी पर इलाज के लिए ले जाया गया, जहां से दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।पुलिस दोनों पक्षो से मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
जौनपुर स्थित बरसठी थाना क्षेत्र के लखरांव गांव में रास्ते के विवाद को लेकर लाठी डंडे व कुल्हाड़ी हुई मारपीट में एक महिला समेत 5 लोग घायल हो गए है। सभी को सीएचसी पर इलाज के लिए ले जाया गया, जहां से दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।पुलिस दोनों पक्षो से मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
थाना क्षेत्र के लखरॉव गांव में रास्ते को लेकर पहले से ही संदीप पटेल व सुरेंद्र पटेल के बीच विवाद चल रहा था। उक्त रास्ते को सुरेंद्र बंद कर रहे थे,जिसको लेकर संदीप ने रास्ता बंद करने से मना किया। उसी में बात बढ़ने लगी और देखते ही देखते मारपीट हो गयी। आरोप है सुरेंद्र पटेल पक्ष के आधा दर्जन लोग लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से हमला कर दिए। जिसमे संदीप पटेल ,मोहन पटेल व ईशा के सिर और हाथ मे काफी चोट लग गई। मारपीट की सूचना पर पहुँची पीआरवी पुलिस ने लहूलुहान हाल में तीनों को सीएचसी बरसठी भेजा। जहाँ पर संदीप और मोहन का प्राथमिक इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर घटना की जाँच करने में जुटी है।
इस मामले में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बसनी थाना क्षेत्र के एक गांव में दो पक्षों संतराम पटेल व छविनाथ में रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट हुई है। जिसमें यह पक्ष से 2 लोग तो दूसरी तरफ से 3 लोग घायल हैं। सभी का मेडिकल कराया गया है। दोनों पक्ष से तहरीर प्राप्त है मेडिकल रिपोर्ट और साक्षी गवाहों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।