6 साल के बच्चे की हत्या करके पिता ने कर ली आत्महत्या, पत्नी के तहरीर पर मुर्दे के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
कानपुर महानगर के हनुमंत विहार में छह साल के बच्चे की हत्या के बाद पिता ने सुसाइड कर लिया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को बगैर सूचना दिए दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। पत्नी को जानकारी होने के बाद वह मायके से ससुराल पहुंची और एफआईआर दर्ज कराई। इसके साथ ही ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। कमिश्नरेट पुलिस ने मुर्दे के ख़िलाफ़ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
कानपुर महानगर के हनुमंत विहार में छह साल के बच्चे की हत्या के बाद पिता ने सुसाइड कर लिया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को बगैर सूचना दिए दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। पत्नी को जानकारी होने के बाद वह मायके से ससुराल पहुंची और एफआईआर दर्ज कराई। इसके साथ ही ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। कमिश्नरेट पुलिस ने मुर्दे के ख़िलाफ़ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पत्नी की तहरीर पर बेटे की हत्या कर शव लटकाने के बाद खुद फांसी लगाकर जाने देने के मामले में मृतक पति के खिलाफ ही पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा। मजिस्ट्रेट और पुलिस ने बच्चे के शव को कब्र से निकाल कर पीएम के लिए भेजा।कानपुर के हनुमंत विहार थानाक्षेत्र के अर्रा गांव का मामला।
जानकारी देते हुए आप को बताते चले कि पूरा मामला हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के अर्रा इलाके का है। जहां 8 साल पहले नीरू देवी की शादी नौबस्ता के रहने वाले आशीष सिंह से हुई थी और इन दोनों के 3 बच्चे हैं लेकिन आपसी विवाद के चलते पिछले 7 महीने से पत्नी नीरू अपने मायके पुखराया चली गई थी। वही बीती 20 तारीख को ससुराल पक्ष की तरफ से पड़ोसी ने फोन कर नीरू को उसके पति के मर जाने की खबर दी। इसके बाद आनन-फानन में नीरू और उनका परिवार जब ससुराल पहुंचा तो वहां पर पता चला पति और उसके बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। नीरू बदहवास हो गई और उसी हालत में थाने पहुंची। नीरू जब हनुमंत विहार थाने पहुंची तो वहां पर पुलिस को आपबीती सुना कर लिखित पत्र दिया जिस पर पुलिस ने कार्यवाही ना करके अपने मन मुताबिक लिखित पत्र लिखवाया और उस पर मृतक आशीष कुमार के ऊपर ही हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया। नीरू देवी ने बताया कि ससुराल पक्ष से सास कल्ली देवी, ससुर रामकुमार नंद,निशा व मनीषा और दोनों देवर अतुल और अनुज मुझे हमारे बच्चों को हमारे पति आशीष कुमार को परेशान करते थे।बंटवारे को लेकर आए दिन परिवार में विवाद भी बना रहता था। जिस कारण नीरू म्रतक आशीष को छोड़कर मायके चली गई थी।ससुराल पक्ष के लोगो पर आरोप लगाते हुए नीरू देवी ने बताया कि पूरे परिवार ने मिलकर मेरे बच्चे और मेरे पति की हत्या कर दी और बिना पुलिस को बताए अंतिम संस्कार भी कर दिया। हिंदू रीति रिवाज के साथ बच्चे को दफन किया गया था।म्रतक की पत्नी नीरू ने जब अधिकारियों को पूरी घटना सुनाई तो पुलिस के हाथ पांव फूल गए मौके पर जिम्मेदार अधिकारियों ने पहुंचकर बच्चे के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मगर सबसे बड़ी लापरवाही पुलिस की यह थी कि मृतक की पत्नी नीरू देवी जब थाने पहुंची थी तो उसकी दी हुई तहरीर पर पुलिस ने कार्यवाही क्यों नहीं करी। पुलिस ने अपने मन मुताबिक तहरीर लेकर जबरन हस्ताक्षर करा कर म्रतक के ऊपर ही मुकदमा दर्ज कर दिया।वही नीरू के ससुराल वाले घर पर ताला लगा कर फरार है।