आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर दुल्हन की तरह सजा थाना, एडिशनल एसपी ने ध्वजारोहण कर सभी को कर्तव्यों की दिलाई शपथ

यूपी के जिले गोरखपुर के शाहपुर थाने को 75वीं वर्षगांठ में दुल्हन की तरह थाने को सजाया गया। इस अवसर में एडिशनल एसपी ने ध्वजारोहण कर सभी को कर्तव्यों की शपथ दिलाई है। थाने को तिरंगे के रंग के गुब्बरों, फूल की लड़ियों से पूरे थाने को सजाया गया था।

Share this Video

गोरखपुर: पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव की 75 वीं वर्षगांठ को धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में सरकार का यह अभियान एक मिशन बन गया और यह मिशन एक जज्बा बन गया। यह जज्बा गोरखपुर के सड़कों गलियों चौराहों के साथ घरो दुकानों सहित तमाम जगहों पर देखने को मिला हर घर तिरंगा फहराता हुआ नजर आया। शहर की सभी थाने चौकियों को तिरंगो और रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया लेकिन इन सबसे अलग हटकर एक तस्वीर शाहपुर थाने की देखने को मिली जिसे दुल्हन की तरह सजाया गया। जहां पर पहुंचे तिरंगा फहराने एडिशनल एसपी पहुंचे। सभी को अपने कर्तव्यों की शपथ दिलाई और उन्हें इस समाज में पुलिस की साफ-सुथरी छवि कायम करने की का भी वादा दिलाया इस दौरान पुलिस लाइन थाने सभी जनों को उसके साथ स्कूलों में भी तिरंगा फहराया गया, साथ ही पराग डेरी पर भी चेयरमैन रंजीत सिंह ने झंडारोहण किया।

Related Video