दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पुहंचे सीएम योगी, गौशाला में जाकर बछड़ों को अपने हाथों से खिलाया गुड़
यूपी के जिले गोरखपुर में दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे हैं। यहां उन्होंने लोगों की समस्या सुनने के साथ-साथ गौशाला में जाकर अपने हाथों से बछड़ों को गुड़ खिलाया। अधिकारियों को आदेश दिया है कि लोगों की समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण हो।
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार की शाम 5 बजे पहुंच गए थे। जहां मुख्यमंत्री सर्किट हाउस से गोरखनाथ मंदिर गए फिर वहां से गोरखपुर के गीता वाटिका मंदिर में गए जहां हनुमान प्रसाद पोद्दार की 130 वी जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं मुख्यमंत्री उसके बाद पुनः मंदिर में रात्रि विश्राम किए और सुबह दूर दराज से आए फरियादियों की समस्या सुने।
दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की सुबह हिंदू सेवा आश्रम में दूरदराज से आए फरियादियों की समस्या सुनी। इससे पहले मुख्यमंत्री प्रातः काल उठकर गोरखनाथ मंदिर का भ्रमण किया और गौशाला में जाकर गाय बछड़ों को गुड़ खिलाया। मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद फरियादियों की समस्या सुनने के साथ ही अधिकारियों को भी फरियादियों की समस्या का जल्द निस्तारण करने के लिए सूचित किया। इतना ही नहीं एक बार फिर मुख्यमंत्री फरियादियों के बच्चे के साथ लाड प्यार करते दिखे हैं। उन्होंने बच्चे को चॉकलेट भी देते हुए कहा कि खा लो और उसके बाद बच्चे की मां को देकर कहा कि खिला देना। पिछले कुछ समय से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फरियादी के बच्चों के साथ लाड प्यार करते हुए काफी चर्चा में रह रहे हैं और उनके इस व्यवहार को लोग काफी सराहाना कर रहे हैं।