गोरखपुर को मिली इलेक्ट्रॉनिक बसों की सौगात, CM योगी ने की सवारी, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों प्रदेश के अलग अलग हिस्सों का दौरा कर रहे हैं। बुधवार को भी सीएम योगी ने गोरखपुर समेत लखनऊ, फर्रुखाबाद, अमरोहा कई स्थानों का दौरा किया, जहां कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसी बीच, योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उसके बाद एक बस में सफर भी किया। योगी बस के द्वारा ही गोरखनाथ मंदिर ही पहुंचे।
 

/ Updated: Dec 30 2021, 12:48 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इलेक्ट्रिक बसों (Electric Bus) को बुधवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद उन्होंने बस में बैठकर शहर में भ्रमण भी किया। इस दौरान गोरखपुर की बहादुर बेटी पूजा, जो बतौर ड्राइवर बस ड्राइव कर रही थीं, सीएम ने पूजा का हौसला भी बढ़ाया। अपने गृह जिले पहुंचे सीएम ने नगर निगम परिसर में बनाए गए ब्रह्मलीन महंत अवेद्यानाथ की प्रतिमा और सदन भवन का भी लोकार्पण किया। सीएम को करीब पांच किलोमीटर तक बस का सफर कराकर पूजा प्रजापति बेहद खुश नज़र आईं। उन्‍होंने सीएम से कहा कि आपका आशीर्वाद रहा तो एक दिन प्‍लेन भी उड़ाऊंगी।

सीएम योगी से बोली पूजा- आप का आशीर्वाद रहा तो प्लेन भी उड़ाऊंगी
पूजा ने बताया कि बस में सवार होने के बाद सीएम योगी ने उससे पूछा कि क्‍या तुम गोरखपुर की रहने वाली हो? पूजा ने जवाब दिया कि हां वो गोरखपुर के ही खोराबार क्षेत्र की रहने वाली है। इस पर सीएम ने कहा कि शहरवासियों को बस में घुमाओगी। तब पूजा सीएम योगी से बोली-'हां महाराज जी, आपका आशीर्वाद रहा तो एक दिन प्‍लेन भी उड़ाऊंगी।' इसके बाद पूजा बस लेकर आगे बढ़ी। सीएम योगी इस बस से शास्‍त्री चौक से छात्रसंघ चौराहे होते हुए मोहद्दीपुर तक गए। उनके साथ गोरखपुर के सांसद और फिल्‍म अभिनेता रविकिशन, पूर्व मंत्री फतेहबहादुर सिंह, गोरखपुर नगर निगम के उप सभापति ऋषिमोहन वर्मा भी थे।

सीएम ने मंच से की पूजा की तारीफ 
इसके पहले सीएम योगी ने नगर निगम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में गोरखपुर की 520 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया। उन्‍होंने नगर निगम के नवनिर्मित सदन का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर मंच से सीएम योगी ने पूजा की तारीफ की और कहा कि आज गोरखपुर को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिली है। इसमें पहली बस गोरखपुर की बेटी पूजा ने चलाई है।

कौन हैं पूजा प्रजापति
पूजा प्रजापति गोरखपुर जिले की पहली महिला बस ड्राइवर हैं। उन्‍होंने यह पेशा किसी मजबूरी में नहीं, बल्कि लड़कियों को उनकी ताकत और क्षमता का संदेश देने के लिए चुना है। पूजा कहती है कि उनके इस कदम से लोगों की सोच भी बदलेगी। लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं हैं। उन्‍हें हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर काम करना चाहिए। पूजा सबसे पहले तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने गोरखपुर में ट्रायल रन के दौरान इलेक्ट्रिक बस दौड़ाई। इलेक्ट्रिक बसें गोरखपुर के लिए नई हैं लेकिन इसमें एक बस की ड्राइविंग सीट पर महिला ड्राइवर का होना लोगों का विशेष ध्‍यान खींच रहा था। इससे पहले गोरखपुर में कोई महिला बस ड्राइवर नहीं थीं। पूजा ने हाल ही बस पायलट के तौर पर ज्वाइन किया है। पूजा के पिता बेचन प्रजापति सहजनवां में एक पेट्रोल पंप के मालिक हैं। बताते हैं कि पूजा के परिवार की एक ट्रांसपोर्ट एजेंसी भी है।