'योगी बाबा आयुष्मान कार्ड बनवा दो, हमें भी सुविधा दिला दो' मासूम ने पिता के इलाज के लिए CM से की भावुक अपील

गोरखपुर की एक बच्ची और उसके पिता ने सीएम योगी से अपील की है। वीडियो जारी कर सीएम से आयुष्मान कार्ड के लिए अपील की गई है। बच्ची के पिता बीमार हैं और वह कार्ड के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं। 

Share this Video

'योगी बाबा आयुष्मान कार्ड बनवा दो, योगी बाबा हमे सुविधा दिला दो' ये अल्फाज किसी और के नहीं बल्कि एक मासूम बच्ची के है। गोरखपुर की रहने वाली ये मासूम बच्ची के पिता पिछले कई महीनो से चिकित्सा विभाग के चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसका आयुष्मान कार्ड नहीं बन सका है। जिससे वो और उसका परिवार सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले सका है | 
गोरखपुर में आयुष्मान कार्ड को लेकर एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, गोरखपुर के बक्सिपुर के रहने वाला श्रीनाथ जिसकी एक बच्ची है, पीड़ित पिछले एक डेढ़ महीने से आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए दौड़ रहा है। लेकिन अभी तक उसका आयुष्मान कार्ड नहीं बन सका है। उच्च अधिकारियो से लेकर बाबू तक चक्कर लगा चुका है, बावजूद इसके उसके हाथ सिर्फ निराशा ही लगी है। काफी खोज बिन करने के बाद उसे पता चल, कि उसके नाम से किसी सिपाही का आयुष्मान कार्ड बन गया है, और वो उसकी सुविधा भी ले रहा है। जबकि इसके पैर में दिक्कत है और लंगडाते हुए आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए चक्कर काट रहा है, ताकि ये अपना इलाज करा सके। ठेला लगा कर अपने परिवार का गुजारा करने वाला ये श्रीनाथ अब निराशा हो गया है।

Related Video