दूध के दाम में वृद्धि का दिख रहा विरोध, जनता ने सरकार से की ऐसी मांग

यूपी के जिले गोरखपुर में दूध के दाम में वृद्धि को लेकर विरोध हो रहा है। जनता की मांग है कि कम से कम दूध से बने उत्पादों पर जीएसटी नहीं लगाया जाए। एक बार फिर दूध के दो रुपए दाम के बढ़ने से लोगों का गुस्सा फूटता नजर आ रहा है।

Share this Video

गोरखपुर: जहां एक तरफ देश में महंगाई चरम पर है, वहीं आम नागरिकों को भी इससे राहत नहीं मिल रही है। ऐसे में महंगाई की मार झेल रहे नागरिकों ने एक बार फिर दूध की बात उठा दी, नागरिकों का कहना है कि दूध एक ऐसी चीज है, जिसे सुबह उठते ही हर घर में यूज किया जाता है। सरकार ने सब पर जीएसटी तो बढ़ाई लेकिन जब इस पर जीएसटी को बढ़ा रही थी तो उसे मिल्क प्रोडक्ट्स पर टैक्स बढ़ाने से पहले सोचना चाहिए था। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसे घर में बड़े से लेकर बच्चे तक इस्तेमाल करते हैं।

अचानक कुछ लोगों ने दूध के बढ़े हुए दाम को लेकर आज गुस्सा निकाल दिया क्योंकि अमूल के दूध आज से 2 रुपए महंगे कर दिए गए। शहर के कुछ ऐसे नागरिक हैं, जिन्होंने कहा कि सरकार को टैक्स तो बढ़ाना चाहिए लेकिन कुछ ऐसे भी प्रोडक्ट है। जिस पर टैक्स बढ़ाने से पहले सोचना चाहिए अब मिल्क प्रोडक्ट्स पर सरकार ने पहले ही 5 परसेंट जीएसटी बढ़ाया है तो दिक्कतें काफी हो रही है। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसे हर सुबह इस्तेमाल करना ही पड़ता है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों के लिए दूध का इस्तेमाल किया जाता है। सरकार को कम से कम मिल प्रोडक्ट्स पर से जीएसटी हटाने चाहिए। 

Related Video