BJP विधायक का बड़े भाई के साथ विवाद का वीडियो वायरल, प्रॉपर्टी को लेकर हाईवोल्टेज ड्रामे के साथ दी ऐसी धमकियां

यूपी के जिले गोरखपुर में बीजेपी विधायक का बड़े भाई के साथ विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें प्रॉपर्टी को लेकर हाईवोल्टेज ड्रामे के साथ जान से मारने की धमकियां भी दी है। वहीं विधायक के बड़े भाई का दावा है कि कैंट थाने में तहरीर के बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

/ Updated: Aug 30 2022, 02:45 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में विधायक विपिन सिंह के घर हाइवोल्टेज ड्रामा हुआ। दोनों भाइयों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर जमकर विवाद हुआ और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विपिन सिंह का उनके बड़े भाई डॉ. कौशल किशोर सिंह से पारिवारिक विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बड़े भाई का दावा है कि उन्होंने कैंट थाने में तहरीर दी है। 26 अगस्त की रात विवाद के बाद पुलिस भी आई थी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। सूत्रों की माने तो पुलिस ने तहरीर मिलने से इन्कार किया है। जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विधायक और उनके बड़े भाई के परिवारिक सदस्यों के बीच विवाद होता दिख रहा है। साथ ही कहासुनी चल रही है और वीडियो के साथ ही तहरीर की एक प्रति भी वायरल की गई है। 

तहरीर में डॉ. कौशल किशोर सिंह की ओर से लिखा गया कि पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। विधायक और मेरा परिवार कैंट इलाके के दाउदपुर में एक साथ एक ही मकान में रहता है, कुछ प्रॉपर्टी पिता व पूर्व विधायक अंबिका सिंह के नाम है, जबकि कुछ प्रॉपर्टी मां के नाम पर है। विधायक विपिन सिंह मां से पूरी प्रॉपर्टी अपने नाम कराना चाहते हैं, इसे लेकर परिवार में काफी दिनों से विवाद चल रहा, छोटे भाई प्रॉपर्टी को लेकर बड़े भाई से दुश्मनी रखते हैं। 

आपको बता दें कि गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा से भाजपा विधायक विपिन सिंह का बड़े भाई डॉ. कौशल किशोर सिंह से विवाद हो गया। विधायक विपिन सिंह पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि विधायक ने अपने बड़े भाई पर रिवाल्वर तान दी, साथ ही 30 अगस्त का तक घर छोड़कर भाग जाने का अल्टीमेटम दिया है। विधायक ने बड़े भाई को धमकी दी है, कि इसके बाद वे धमकी नहीं देंगे, बल्कि हत्या कर देंगे। विवाद 26 अगस्त से चल रहा है लेकिन 29 अगस्त रविवार शाम को फिर विवाद हो गया। जिसका वीडियो भी सामने आया है। हालांकि वीडियो में रिवाल्वर तानते हुए नहीं दिख रहा है। उसमें दो पक्षों में बहस हो रही है। जिसमें एक व्यक्ति कहते हुए सुनाई दे रहा कि हंस ला बाबू, आज भाजपा की सरकार है, हमऊ भाजपाई हैं ।

इस पूरे मामले में सुत्रो की माने तो अपनों से लड़ाई नहीं कर सकते हैं, घर पर ताला बंद करके परिवार को लखनऊ भेज दिया है। ऐसे माहौल में नहीं रह सकते हैं, जनता ने दोबारा विधायक बनाया है, जनसेवा करनी है, आवास पर सात सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं, हर गतिविधि कैमरे में कैद है। 1984 से ही परिवार की सेवा कर रहा हूं। अब गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। आधी-अधूरी जानकारी वाला वीडियो जानबूझकर वायरल किया गया है। इसके पीछे का मकसद प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाना है लेकिन सब कुछ जनता के सामने है। जिस प्रापर्टी का विवाद बताया जा रहा है, उसे मां के नाम से खुद लिखवाया था, कहीं से गलत नहीं हूं, किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार बैठा हूं।