1812 करोड़ की सौगात के लिए गंगा आरती कर पीएम मोदी का अभिनंदन, विकास के लिए मांगा आशीर्वाद 

वाराणसी में दशाश्वमेध घाट पर पीएम मोदी के नाम से विशेष गंगा आरती की गई। इस दौरान राजेश शुक्ला ने कहा कि काशी के गले में 18 सौ करोड़ की मोतियों का हार विकास के रूप में सजेगा।

/ Updated: Jul 06 2022, 05:45 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी को करोड़ों की सौगात देने आ रहे देश के प्रधानमंत्री व काशी के सांसद नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत बुधवार को दशाश्वमेध घाट पर नमामि गंगे ने धार्मिक तरीके से किया। पीएम मोदी के नाम से विशेष गंगा आरती की गई तो वहीं आरती में उनकी तस्वीर को शामिल करके फूलों से स्वागत लिखा गया। मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर काशी के सर्वांगीण विकास हेतु पीएम मोदी के लिए आशीर्वाद मांगा। अलौकिक छटा बिखेर रहे दशाश्वमेध घाट पर माता की तरह हितकारिणी नदियों के संरक्षण का संदेश दिया गया। 

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। काशी के गले में 18 सौ करोड़ की मोतियों का हार विकास के रूप में सजेगा। यह दृढ़ संकल्प के मोती निरंतर सजें इसके लिए हमने मां गंगा से प्रार्थना की है। कहा कि काशी में पीएम मोदी हमेशा से खास हैं और रहेंगे। काशी की स्वागत परंपरा संस्कृति और अध्यात्म से सरावोर रही है। मां गंगा की आरती कर हमने राष्ट्र के लिए सुख और समृद्धि की कामना की है। स्वच्छता ही आरोग्य जीवन का आधार है यह संदेश प्रसारित किया है। आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सह संयोजक सारिका गुप्ता महानगर सह संयोजक बीना गुप्ता, प्रीति जायसवाल, पंकज अग्रहरि, संगीता मिश्रा, सुनीता देवी, निधि अग्रवाल एवं सैकड़ों की संख्या में नागरिक गण शामिल रहे।