'ज्ञानवापी में 4 जून को जलाभिषेक करेंगे काशी के संत' मुस्लिमों का जताया आभार

वीडियो डेस्क। काशी में ज्ञानवापी मस्जिद पर 4 जून के सुनवाई होनी है। पूजा के अधिकार पर कोर्ट फैसला सुनाएगा। वहीं सर्वे का पूरा वीडियो सामने आने के बाद संतों ने ऐलान कर दिया कि वो श्रीविशेश्वर ज्योतिर्लिंग है जहां 4 जून को काशी के संत जलाभिषेक करेंगे। 

/ Updated: Jun 02 2022, 04:27 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। काशी में ज्ञानवापी मस्जिद पर 4 जून के सुनवाई होनी है। पूजा के अधिकार पर कोर्ट फैसला सुनाएगा। वहीं सर्वे का पूरा वीडियो सामने आने के बाद संतों ने ऐलान कर दिया कि वो श्रीविशेश्वर ज्योतिर्लिंग है जहां 4 जून को काशी के संत जलाभिषेक करेंगे। आदि गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने अपने शिष्यों को शिवलिंग के पूजन दर्शन का निर्देश दिया है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की अगुवाई में जलाभिषेक करने जाएंगे संत। इतना ही नहीं संतों ने शिवलिंग को फव्वारा कहने पर भी आभार जताया। कहा- शिव की जटा से निकलती हैं मां गगा जिसे मुस्लिम समाज फव्वारा कह रहा है। 4 जून को प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती खड़ी होगी।