स्कूल से वापस जा रहे छात्र को अगवा करने का प्रयास, ग्रामीणों ने घेराबंदी कर युवक को पुलिस के हाथों सौंपा

यूपी के जिले हरदोई में स्कूल से वापस जा रहे छात्र को अगवा करने के प्रयास में एक युवक को ग्रामीणों ने जमकर पीटा और उसके बाद पुलिस के हाथों सौंप दिया। यह पूरा मामला शहर के टड़ियावां थाना क्षेत्र का है। 

/ Updated: Aug 18 2022, 01:46 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हरदोई: उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई में टड़ियावां थाना क्षेत्र में दोपहर स्कूल से पैदल घर जा रहे छात्र को एक युवक ने पकड़कर गन्ने के खेत में खींचने का प्रयास किया। युवक को बाइक सवारों ने देख लिया। उनके ललकारने पर युवक छात्र को छोड़कर गन्ने के खेत में घुस गया। इसकी जानकारी पर परिजन व ग्रामीणों ने घेराबंदी कर युवक को दबोच कर पीटा और दुकान में बंद कर दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर युवक को थाने में ले गई और आरोपी से पूछताछ कर रही है। 

टड़ियावां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी आठ वर्षीय बालक कक्षा तीन का छात्र है। वह हरिहरपुर स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ता है। दोपहर छुट्टी होने के बाद वह पैदल घर जा रहा था। उसके साथ के बच्चे साइकिल से आगे निकल गए थे। सिहौना मार्ग एक युवक उसे अगवा करने की नियत से गन्ने के खेत में ले जाने का प्रयास करने लगा। इस बीच बौठा गांव निवासी नरवीर बाइक से आ गया। उसने बच्चे को खींचते देख युवक को ललकारा। इस पर युवक छात्र को छोड़कर गन्ने के खेत में घुस गया। नरवीर ने इसकी सूचना बच्चे के परिजनों व ग्रामीणों को दी। 

परिजनों के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने घेराबंदी करके गन्ने के अंदर लेटे युवक को पकड़कर पीटने के बाद दुकान में बंद कर दिया। ग्रामीणों ने बच्चे को अगवा करने की सूचना पुलिस को दी। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि युवक शराब के नशे में है। आरोपी के ऊपर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। सुनिए उन्होंने क्या कुछ कहा।