गुजरात से शुरू प्रेम कहानी का हरदोई में दर्दनाक अंत, प्रेमिका के घर के सामने युवक ने इस वारदात को दिया अंजाम

हरदोई जनपद के अरवल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हुआ। यहां प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के घर के सामने ही इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। 

Share this Video

हरदोई जनपद के अरवल थाना क्षेत्र के खंदेरिया गांव में प्रेमिका को अपने साथ ले जाने आए प्रेमी ने गोली मारकर जान दे दी। इस घटना को आरोपी ने प्रेमिका के घर के सामने अंजाम दिया। 

आपको बता दें कि मल्लावां थाना क्षेत्र के बाबटमऊ गांव निवासी दीपक पुत्र बृजेश अरवल थाना क्षेत्र के खंदेरिया गांव में बाइक से अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। युवती और युवक की गुजरात में रहकर प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी। ग्रामीणों के अनुसार युवक करीब 8 माह पूर्व युवती को अपने साथ भगा कर भी ले गया था। परिजनों के समझाने के बाद युवक ने युवती को परिजनों के पास भेज दिया। युवक की बहन की शादी युवती की चचेरे भाई के साथ तय हुई थी।घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने हरपालपुर प्रभारी निरीक्षक उमाकान्त दीपक, अरवल थानाध्यक्ष छोटेलाल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच की। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। 

Related Video