'महाकाल बुला रहे हैं' कहकर पुजारी ने कर ली आत्महत्या, मंदिर से वापस न आने पर परिजनों को हुई जानकारी

यूपी के हरदोई जिले में एक पुजारी ने अपने घर पर बने मंदिर में आत्महत्या कर ली। उनके शव के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें उन्होंने किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है और लिखा है कि सावन के महीने में मुझे महाकाल बुला रहे हैं।

/ Updated: Jul 16 2022, 03:59 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हरदोई: उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई के फल मंडी के पीछे स्थित हरीपुरवा में शुक्रवार की रात पुजारी ने अपना गला काटकर जान दे दी। उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें मौत का किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। मृतक पुजारी संजय द्विवेदी प्राइवेट नौकरी करते थे, लेकिन दो वर्ष से उन्होंने छोड़ दी। घर पर अपनी पत्नी अनीता, तीन पुत्र हिमांशू, अनुज व अभिषेक और एक पुत्री अंशू के साथ रहते थे। घर के ऊपर एक कमरे में उन्होंने मंदिर बनवा रखा था और उसी में ज्यादातर रहते। शुक्रवार की रात भी वहीं पर थे, काफी देर तक कोई आहट न मिलने पर उनकी पत्नी ऊपर गईं तो कमरा बंद था। पत्नी ने अपने अपने बड़े बेटे को फोन कर बुलाया तो वह आया और दरवाजा तोड़ा तो उनका शव पड़ा मिला।

पुजारी का गला कटा था और पास में ही एक कटर (लोहे की सरिया काटने वाला) पड़ा था। उन्होंने शोर मचाया तो अन्य लोग पहुंच गए। संजय द्विवेदी के पास एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उन्होंने लिखा है कि सावन का माह है और महाकाल बुला रहे हैं। सीओ सिटी विनोद द्विवेदी ने बताया कि सुसाइड नोट कब्जे में ले लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। प्रमोद की दुकान पर 3200 रुपये जमा हैं। संजय द्विवेदी ने पूरे होश में जान दी। उनके पास मिला सुसाइड नोट इसकी गवाही दे रहा है, जिसमें उन्होंने लिखा कि 3200 रुपया प्रमोद की दुकान पर जमा हैं, ले लेना। सुसाइड नोट के अंत में उन्होंने तिथि भी लिखी, जिसमें माह गलत हो जाने पर उसे सही भी किया।