बूढ़ी महिला को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर जमकर की पिटाई, भीख मांगने के दौरान महिला ने पकड़ लिया था हाथ

यूपी के जिले हरदोई में बूढ़ी महिला को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी। ऐसा इसलिए क्योंकि भीख मांगने के दौरान महिला ने बच्चे का हाथ पकड़ लिया था। इस हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस महिला को थाने लाकर पूछताछ कर रही है।

Share this Video

हरदोई: उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई में बच्चा चोर समझकर भीख मांग रही विक्षिप्त वृद्ध महिला की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। लोगों ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि महिला ने भीख मांगने के दौरान तीन वर्षीय बच्चे का हाथ पकड़ लिया था। ऐसा बताया जा रहा है कि वह अपनी बहू के मायके बावन कस्बा में रहकर भीख मांगने का काम करती थी। विक्षिप्त वृद्ध महिला उत्तर प्रदेश के जिले सीतापुर की मूल निवासी है। महिला की इस हरकत से गुस्साई भीड़ ने महिला को जमकर पीटा। इस हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और महिला को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है। यह मामला शहर के लोनार कोतवाली की चौकी बावन कस्बे का है। इस पूरे प्रकरण में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। सुनिए उन्होंने आगे क्या कुछ कहा।

Related Video