हरदोई: ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची महिला, कहा- साहब! कार्रवाई नहीं कर रही है पुलिस 

हरदोई में महिला ग्रामीणों के साथ में पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंची। वहां उसके द्वारा चोरी की घटना में कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाया गया। मामले को लेकर एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

/ Updated: Aug 27 2022, 05:31 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हरदोई उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपराध मुक्त प्रदेश बनाने को लेकर नए नए प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन हरदोई जिले के थाना टडियावा क्षेत्र के ग्रामीणों ने आज टड़ियावां पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। टडियावां क्षेत्र निवासी सत्यवती पत्नी सत्यपाल निवासी सारीपुर ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया कि 22/08 की रात में उनके घर पर कुछ लोगों द्वारा चोरी की गई थी। जिसमें लगभग उनका 12 लाख रुपए का माल जेवर चोरी कर लिया गया। 

चोरी की इस घटना की शिकायत उनके  द्वारा कई बार टडियावा थाने में की गई लेकिन प्रधान और टडियावा पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई, जिससे आहत होकर सत्यवती ग्रामीणों के साथ पुलिस ऑफिस के गेट पर पहुंची। जैसे ही वह गेट पर पहुंची तभी उधर से पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी कार्यालय पहुंच रहे थे गेट पर मौजूद भीड़ को देखकर पुलिस अधीक्षक गेट पर ही रुक गए। उन्होंने महिला से मामले की जानकारी की और संबंधित टडियावां पुलिस को आदेश देते हुए जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की बात कही। महिला द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा उनकी बात को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। लेकिन अगर कार्रवाई नहीं होती है तो पुनः पुलिस अधीक्षक के सामने पेश होकर अपनी शिकायत दर्ज कराएगी।