शामली कलेक्ट्रेट के पास डिवाइडर पर चढ़ी हरियाणा रोडवेज की बस, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा 

शामली जनपद में ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। यहां हरियाणा रोडवेज की बस अचानक ही डिवाइडर पर चढ़ गई। गनीमत रही कि बस पलटने से बच गई और हादसा टल गया। 

Share this Video

शामली: पानीपत खटीमा मार्ग पर शामली कलेक्ट्रेट के पास मोटरसाइकल सवार को बचाने के चक्कर में हरियाणा रोडवेज की एक बस डिवाइडर पर चढ़ गई। हालांकि गनीमत रही कि ड्राइवर की सूझबूझ से बस पलटने से बाल-बाल बची और बड़ा हादसा होने से टल गया।
आपको बता दें कि हरियाणा रोडवेज की यह बस हरियाणा के दादरी शहर से श्रद्धालुओं को लेकर हरिद्वार गंगा स्नान के बाद वापस दादरी के लिए लौट रही थी। जब यह बस कलेक्ट्रेट के पास पहुंची तो वहीं एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल इसके सामने आ गई। इस मोटरसाइकिल को बचाने के लिए ही जैसे ड्राइवर ने कट मारा तो बस भी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई, जहां बस पलटने से बाल-बाल बची यात्री सभी सुरक्षित हैं। लेकिन बस डिवाइडर पर चढ़ने से क्षतिग्रस्त हो गई है। यात्रियों के सुरक्षित निकल जाने से सभी ने राहत की सांस ली है।

Related Video