रायबरेली में शर्मसार हुई इंसानियत, सपा विधायक के घर के पास मिला नवजात शिशु का शव

रायबरेली में लालगंज कोतवाली क्षेत्र के खजूरगांव में सपा विधायक के आवास के पास समाज को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल गांव के एक नाले के किनारे झोले में नवजात शिशु का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया। 

Share this Video

रायबरेली में लालगंज कोतवाली क्षेत्र के खजूरगांव में सपा विधायक के आवास के पास समाज को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल गांव के एक नाले के किनारे झोले में नवजात शिशु का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सबसे ज्यादा महिलाओं की भीड़ देखने को मिली। हर महिला उस मां को कोस रही थी। जिसने इस कृत्य को अंजाम दिया है। सभी के मुंह से यही आवाज निकल रही थी कि नवरात्रि के दिनों में लोग अपने बच्चों की लंबी उम्र के लिए देवी देवताओं के दरबार में जाकर मत्था टेकते हैं और जिन लोगों को औलाद का सुख नहीं मिलता है, वह औलाद के लिए मन्नत मांगते हैं लेकिन जिस तरह से झोले में भरकर नवजात शिशु को नाले के किनारे फेंक दिया गया है। ऐसे में समझा जा सकता है कि जिस मां ने जन्म दिया वह कलयुगी मां से कम नहीं है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Video