योग दिवस पर आकर्षण का केंद्र बना गाजीपुर का शख्स, पानी में किए गए इस अनोखे आसन को देखकर हर कोई रह गया हैरान

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यूपी के गाजीपुर जिले का एक शख्स आकर्षण का केंद्र बना है। इसके आसन को देखकर हर कोई हैरान है क्योंकि यह आसन जमीन पर नहीं बल्कि पानी में किया गया है। इसके लिए युवक ने सालों की कड़ी मेहनत की है।

Share this Video

गाजीपुर: हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। दुनिया के तमाम देश योग के महत्व को समझते हुए योग दिवस को मनाते हैं। इसके अभ्यास से शरीर और मस्तिष्क सेहत के लिए फायदेमंद है। योग शरीर को रोगमुक्त रखता है और मन को शांति भी देता है। साल 2015 से इसकी शुरूआत हुई जिसके बाद से यह दिन पूरी दुनिया में मनाया जाता है। देश समेत पूरे विदेश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जगह-जगह योग शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। हर जगह से योग करने की तस्वीरें सामने आई है। राजनेता से लेकर बॉलीवुड हस्तियों ने भी इस दिन को बहुत ही उल्लास के साथ मनाया। 

तो वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। ऐसा योग आसान शायद ही पहले कभी किसी ने देखा या किया हो। गाजीपुर जिले से योग दिवस के उपलक्ष्य में पानी में किए गए इस अनोखे आसन को देखकर सभी अंचभित है। हैरान करने वाली बात यह है कि सालों के अभ्यास के बाद इस आसन में लोग कुशल होते है। इस आसन को अनेक योग के नामों की तरह कुंभक योगाभ्यास कहा जाता है। जिसको करने के लिए सांसो पर नियंत्रण कर शरीर शव की तरह पानी में तैरता है। इस आसन को करने वाले आशीष राज ने क्या कुछ कहा आइए आपको सुनाते है।

Related Video