जल निगम का बड़ा कारनामा आया सामने, बिना सूचना के ही खोद डाली नहर पटरी, इलाके में बनी समस्या 

मामले पर एक्सईएन नहर विभाग शैलेश कुमार ने बताया कि नहर पटरी पर किसी तरह का कोई कार्य नही किया जा सकता है। आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया गया है, नोटिस भेज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

/ Updated: Jun 09 2022, 03:32 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

unnao news in hindi,unnao samachar,unnao news live,unnao jal nigam,jal nigam karnama, 
उन्नाव में जल निगम का बड़ा कारनामा सामने आया है, जल निगम ने बिना सूचना दिए ही नहर पटरी को खोद डाला। पाइप लाइन डालने के नाम पर नहर विभाग ने नहर पटरी खोदकर पूरी तरह से खोखली कर दी है। जिसके बाद अब नहर पटरी धीरे धीरे धसान शुरू हो गई है। जिससे बरसात के दिनों में नहर पटरी के कटने और आस पास के क्षेत्रों में पानी भरने की आशंका से इंकार नही किया जा सकता है। यही नही जल निगम ने पाइप लाइन डालने के नाम पर कई किलोमीटर की नहर पटरी खोद डाली लेकिन नहर विभाग के जिम्मेदारों को इसका पता तक नही चल सका। अब नहर विभाग मामले में नोटिस भेज कर खाना पूर्ति करने में जुट गया।
उन्नाव में अमृत योजना के तहत घर घर जल पहुंचाने के लिए जल निगम अंडर ग्रॉउंडेड वाटर लाइन बिछा रहा है। जिसके लिए बेतरतीब ढंग से सड़के और गालियां खोदी जा रही हैं। जल निगम यहीं नही रुका और नियमों को ताक पर रखते हुए नहर विभाग की नहर पटरी को ही खोद डाला। जल निगम ने पाइप लाइन डालने के बाद नहर पटरी को वैसे ही बंद कर बराबर कर दिया। लेकिन अब धीरे धीरे नहर पटरी धसना शुरू हो गई। नहर पटरी धसने से पटरी पर बहुत बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। जल निगम की यह लापरवाही एक्सईएन जल निगम के के कटियार की कार्यशैली पर भी कई सवाल खड़ी कर रही है। पहले तो जल निगम ने बिना अनुमति, बिना एनओसी लिए अवैध ढंग से कई किलोमीटर की इस नहर पटरी पर चोरी छिपे पाइप लाइन बिछा दी। और अब नहर पटरी धसना शुरू होने से मामला सामने आना शुरू हो गया है। 
वहीं दूसरी ओर नहर विभाग के जिम्मेदार भी अपनी नहर को लेकर लापरवाह नज़र आये। महीनों तक उनकी नहर पटरी पर खुदाई कर पाइप लाइन डाली गई लेकिन वो अंजान बने रहे। आपको बता दें कि यह नहर पटरी पहले से ही कमजोर है जिस कारण दो वर्ष पूर्व बारिश के समय यह नहर पटरी कट गई थी, जिससे आस के इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया था। जिस पर डीएम ने लापरवाहों को जमकर फटकार लगाई थी।