कानपुर: बिल्हौर में गंगा स्नान के लिए आए 6 लोग डूबे, पुलिस और गोताखोर रेस्क्यू अभियान में जुटे

कानपुर में गंगा नदी में स्नान के लिए आरौल के कोठी घाट पहुंचे 6 लोग डूब गए। इस घटना के बाद पुलिस और गोताखोरों ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। मौके से 1 युवक को बाहर निकाला गया है।

/ Updated: Oct 04 2022, 02:28 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कानपुर के बिल्हौर में एक बड़ा हादसा सामने आया। यहां आरौल के कोठी घाट पर गंगा में स्नान के लिए गए 6 लोग डूब गए। पुलिस को सूचना मिलने के साथ ही रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। गोताखोरों की मदद से अभी तक 1 युवक को बाहर निकाला गया है। इस बीच घाट पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए हैं। 

आपको बता दें कि बिल्हौर के बरंडा कस्बे में दुकान के उद्घाटन के लिए कानपुर शहर और फर्रुखाबाद से कुछ लोग आए हुए थे। यहां से 6 लोग गंगा नदी में स्नान के लिए अरौल के कोठी घाट पर पहुंच गए। गंगा नदी में बहाव तेज होने के चलते यह लोग डूब गए और मौके पर अफरा तफरी मच गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने गोताखोरों को सूचना दी और तलाशी अभियान शुरु करवाया। इस बीच पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं।