कानपुर हिंसा: पुलिस के एक्शन पर उठ रहे सवाल, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कमिश्नर से मुलाकात कर रखी अपनी मांग

कानपुर में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी बीच पुलिस कमिश्नर कानपुर से जाकर तमाम मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मुलाकात की। 

/ Updated: Jul 26 2022, 12:05 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कानपुर में 3 जून को जुमे की नमाज के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा के मामले में लगातार पुलिस कार्रवाई जारी है। मामले में अभी तक कई लोगों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी भी की गई है। 
मामले में पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए मुस्लिम सामाजिक संस्था जमीयत उलेमा, मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड और कानपुर शहर काजी साकिब अदीब मिस्बाही व तमाम मुस्लिम संगठन के लोगों ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की। इस दौरान कमिश्नर को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन देने आए लोगों ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर कहा है कि पूर्व में गिरफ्तारियों में कुछ बेगुनाहो को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि पत्थरबाजी दोनों ओर से हुई थी। ऐसे में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बेगुनाहों रिहा किया जाए।