सावन के महीने में आकर्षण का केंद्र बना 'चेतक स्कूटर' वाला कावड़, जिले के अफसर स्वागत करने के साथ ले रहे सेल्फी

पानीपत के रहने वाले हरपाल सिंह अब तक 22 बार पैदल हरिद्वार से कावड़ लेकर आ चुके हैं, सात बार पहले भी ये इस स्कूटर से कावड़ लेकर आ चुके हैं। इन्होने अपने स्कूटर को इस अंदाज से सजाया है कि यह स्कूटर और इस पर रखी हुई कावड़ सभी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। जैसे ही हरपाल शामली पहुंचा तो यहां आम जनता के साथ-साथ शामली के एडीएम व एडिशनल एसपी ने भी इसका स्वागत किया। 

/ Updated: Jul 24 2022, 07:37 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

शामली: जैसे-जैसे शिव चौदस नजदीक आती जा रही है, ऐसे ऐसे नगर में कावड़ियों का सैलाब बढ़ता जा रहा है। रंग बिरंगी कावड़ से सजे हुए शिवभक्त श्रद्धालु गंगा जल लेकर अपने गंतव्य स्थान की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं कई कावड़ ऐसी भी हैं,  जो जनता का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। तथा यह कावड़ फेसबुक व्हाट्सएप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लोग आकर्षक कावड के साथ सेल्फी लेने में लगे हुए हैं।

यह है हरपाल सिंह जो पानीपत के निवासी हैं। ये अब तक 22 बार पैदल हरिद्वार से कावड़ लेकर आ चुके हैं, सात बार पहले भी ये इस स्कूटर से कावड़ लेकर आ चुके हैं। इन्होने अपने स्कूटर को इस अंदाज से सजाया है कि यह स्कूटर और इस पर रखी हुई कावड़ सभी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। जैसे ही हरपाल शामली पहुंचा तो यहां आम जनता के साथ-साथ शामली के एडीएम व एडिशनल एसपी ने भी इसका स्वागत किया। इसके साथ अपने फोटो खिंचवाई कई लोगों ने हरपाल के स्कूटर पर सजी हुई कावड़ के साथ अपनी सेल्फी ली। कई महिलाओं ने भी स्कूटर पर सजाई कावड़ के दर्शन किए। उनकी फोटो ली हरपाल का कहना है कि वह 25 तारीख को शिवजी पर जल चढ़ाएंगे। शामली से जैसे वह गुजरते हैं तो उन्हें यहां अपनापन महसूस होता है, जनता उन्हें बहुत सम्मान देती है।

Read more Articles on