फेल हुआ कानपुर पुलिस का फ़िल्मी प्लान, नाक के नीचे से 30 लाख रुपये ले गए बदमाश, सुनिए ऑडियो

वीडियो डेस्क। कानपुर में पुलिस बदमाशों के आगे पस्त हो गई है। विकास दुबे का मामला अभी पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ कि एक दूसरे मामले ने पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। दरअसल कानपुर में एक लैब टेक्नीशियन का अपहरण हो गया। अपहर्ताओं ने युवक के पिता से 30 लाख की फिरौती मांगी। पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी तो पुलिस ने फ़िल्मी स्टाइल में एक प्लान बनाया। 

/ Updated: Jul 15 2020, 07:02 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। कानपुर में पुलिस बदमाशों के आगे पस्त हो गई है। विकास दुबे का मामला अभी पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ कि एक दूसरे मामले ने पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। दरअसल कानपुर में एक लैब टेक्नीशियन का अपहरण हो गया। अपहर्ताओं ने युवक के पिता से 30 लाख की फिरौती मांगी। पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी तो पुलिस ने फ़िल्मी स्टाइल में एक प्लान बनाया। परिजनों के मुताबिक पुलिस ने उनसे 30 लाख की व्यवस्था कर अपहर्ताओं द्वारा बताए गए स्थान पर जाने को कहा। उनके साथ पुलिस भी सादे ड्रेस में साथ गई। लेकिन इसके बाद भी अपहर्ता पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर पैसे लेकर फरार हो गए। मामले में पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है। पीड़ित को ना बेटा मिला और पूंजी चली गई वो अलग। बदमशों और पिता के बीच के दो ऑडियो क्लिप वायरल हुए हैं एक वो जिसमें बदमाश 30 लाख की डिमांड करते हैं और दूसरा वो जिसमें बदमाश 30 लाख लेकर छूमंतर हो जाते हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पाती।