लाल जी टण्डन की पौत्रवधू ने परिवार पर लगाए गंभीर आरोप, मोदी-योगी से लगाई न्याय की गुहार, देखें वीडियो

योगी सरकार (Yogi government) के मंत्री आशुतोष टंडन (Ashutosh tandon) के परिवार पर दहेज प्रताड़ना (dowry harassment) का आरोप लगा है और यह आरोप किसी और ने नहीं, बल्कि यूपी के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन के भाई की पुत्रवधु ने लगाए हैं। 
 

/ Updated: Jan 02 2022, 12:18 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिस पर विश्वास करना मुश्किल हो जाएगा। यहां एक बड़े राजनीतिक परिवार की बहू ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। यह परिवार भी कोई साधारण नहीं है। इनका अपना रसुख रहा है। बात लखनऊ से लंबे समय तक सांसद रहे और मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के परिवार से जुड़ा है। जिनकी पौत्र वधू दिशा टंडन ने दहेज उत्पीड़न को लेकर यूपी के सीएम योगी (CM Yogi adityanath) और पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।  दिशा योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन (Ashutosh tandon) के भाई की पुत्र वधू हैं।

दिशा टंडन का दावा- दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा मंत्री और उनका परिवार
शनिवार देर शाम मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे लालजी टंडन की पौत्रवधू दिशा टंडन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गया। जिसमें दिशा ने कहा 'मैं दिशा टंडन पौत्र वधू लालजी टंडन। मुझे कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन की ओर से दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। इसकी शिकायत मैंने कई जगहों पर कराने की कोशिश की लेकिन उनके पद पर रहते हुए मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। मैं मोदी जी और योगी जी से विनम्र निवेदन करती हूं कि मुझे न्याय मिले और इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो'।

दिशा का आरोप- पुलिस दर्ज नहीं कर रहज FIR
आपको बता दें कि दिशा टंडन की शादी 11 दिसंबर 2019 को अमित टंडन के बेटे आयुष टंडन के साथ हुई थी। अमित टंडन, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन के भाई हैं। दिशा का दावा है कि उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। मगर, पुलिस उनकी एफआईआर तक दर्ज नहीं कर रही है, क्योंकि आशुतोष टंडन के राजनीतिक रसूख के आगे दिशा की बिसात ही क्या है? दिशा ने कहा, 'मैं मध्यमवर्गी किसान की बेटी हूं और बहुत ही सामान्य परिवार से आती हूं। मुझे कहा जाता था कि हमारे घर में जो भी बहुएं आती हैं, वो ये-ये दहेज लेकर आती हैं। उन्होंने आगे कहा कि बाबू जी मध्यप्रदेश के राज्यपाल थे और ज्यादातर समय भोपाल में ही रहते थे। मैं एक संयुक्त परिवार की बहू हूं। इसमें समय-समय पर इन सब चीजों की डिमांड कि सब बहुएं ये-ये चीजें लाती हैं और तुम नहीं लाई हो, तो समाज में हमें नीचा देखना पड़ता है'।