'CM योगी से करना है मुलाकात, पुलिस ऊपर आई तो लटक जाऊंगा' फंदा डालकर पेड़ पर चढ़े युवक ने जमकर किया ड्रामा

लखनऊ के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक पेड़ पर चढ़ गया। युवक ने जमकर हंगामा किया। वह सीएम योगी से मुलाकात की जिद लेकर पेड़ पर चढ़ा हुआ था। पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा।

Share this Video

लखनऊ: गौतमपल्ली थाने के पास एक युवक गले में फंदा डालकर पेड़ पर चढ़ गया। आनन-फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। युवक ने बताया कि वह सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करना चाहता है। इस बीच उसने धमकी भी दी कि अगर कोई भी ऊपर आने की कोशिश करेगा तो वह पेड़ से नीचे कूद जाएगा। 
सीएम योगी से मिलने की जिद कर रहा यह युवक ऊपर से पर्चे भी फेंक रहा था। उसकी हरकतों से पुलिसकर्मी परेशान नजर आए। वहीं यह ड्रामा तकरीबन दो घंटे तक चलता रहा। पुलिस ने बताया कि ऊपर चढ़े युवक का नाम कल्लू है और वह मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। युवक सुबह तकरीबन 8 बजे पेड़ पर चढ़ा था जिसे 10 बजे नीचे उतारा गया। उसने कई पर्चे नीचे फेंके जिसमें सीएम योगी से मिलने के लिए 10 मिनट का समय मांगा गया। 

Related Video