दूध में से मक्खी की तरह निकाले गए शिवपाल, चाचा- भतीजे में फिर पड़ी दरार!

मुलायम सिंह के भाई प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव कभी भी बीजेपी में आ सकते हैं। अखिलेश के परिवार वाले ही अखिलेश का साथ लगातार छोड़ते नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक शिवपाल यादव की इस सिलसिले में गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात हो चुकी हैं। बता दें कि शिवपाल के जाते ही मुलायम परिवार की पीढ़ी की सियासत सपा से खत्म हो जाएगी। 
 

/ Updated: Mar 31 2022, 07:43 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लखनऊ: कयास लगाए जा रहे हैं कि सपा के कुनबे का एक और बड़ा नाम बीजेपी के साथ आने वाला है। इसमें कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वख्त ही बताएगा। लेकिन फिलहाल अखिलेश यादन ने विधानसभा चुनाव के बाद शिवपाल यादव को एक बार फिर दूध में से मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया गया। शिवपाल यादव ना घर के रहे ना घाट के..

मुलायम सिंह के भाई प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव कभी भी बीजेपी में आ सकते हैं। अखिलेश के परिवार वाले ही अखिलेश का साथ लगातार छोड़ते नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक शिवपाल यादव की इस सिलसिले में गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात हो चुकी हैं। बता दें कि शिवपाल के जाते ही मुलायम परिवार की पीढ़ी की सियासत सपा से खत्म हो जाएगी। 

दरअसल विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) ने बीते शनिवार को विधायक दल की बैठक बुलाई गई। बैठक में सरकार को सड़क से सदन तक घेरने की रणनीति बनानी थी, लेकिन इससे पहले सपा में एक बार फिर अंदरुनी झगड़े की आहट सुनाई देनी लगी। अखिलेश यादव ने एक बार फिर चाचा शिवपाल यादव को बड़ा झटका देते हुए उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।