मुरादाबाद में घरों में पढ़ी जा रही थी सामूहिक नमाज, शिकायत के बाद पुलिस ने लिया एक्शन

मुरादाबाद में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह लोग अपने घरों में सामूहिक नमाज पढ़वा रहे थे और गांव में नई परंपरा डालने की कोशिश कर रहे थे। स्थानीय लोगों की शिकायत पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। 

/ Updated: Aug 28 2022, 12:23 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद के छजलैट इलाके में नई परम्परा शुरु करने का मामला सामने आया। यहां एक घर में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने के मामले में दूसरे समुदाय के लोगो द्वारा शिकायत की गई। शिकायत के बाद 16 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। 

दरअसल मामला मुरादाबाद जनपद के थाना छजलैट क्षेत्र स्थित दुल्हेपुर का है। गांव के हिन्दू समुदाय के लोगों का आरोप है कि मुस्लिम समाज के लोग गांव में एक नई परंपरा डालते हुए  गांव के ही वाहिद और मुस्तकीम अपने दो मकानों में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ाई जा रही थी। उनके द्वारा इस नई परंपरा को शुरू करने का पिछले दिनों से हिन्दू समुदाय के लोग विरोध करते आ रहे थे। गांव के ही लोगों ने इसकी शिकायत थाना छजलैट में की तो 24 अगस्त को थाना पुलिस ने 16 लोगो को नामजद करते हुए धारा 505(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया।एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि दो लोग किसी अज्ञात इमाम को बुलाकर अपने घरों में नमाज पढ़ा रहे थे, जिसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है।