राजस्थान के गुर्जर आंदोलन के पुरोधा का अस्थि कलश पहुँचा मथुरा, श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़े लोग

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेता रहे किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन शुक्रवार को जयपुर के एक अस्पताल में हो गया। पूर्व कर्नल के निधन की खबर सुन परिवार के साथ साथ क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शुक्रवार को उनके पैतृक गांव मुंडिया में उनकी अंत्येष्टि की गई। पंचतत्व में विलीन हुए सेवानिवृत्त किरोड़ी सिंह बैंसला को श्रद्धांजलि देने के लिए अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा। 

Share this Video

मथुरा: राजस्थान के करौली के गाँव मुंडिया निवासी किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन शुक्रवार को हो गया। हजारों की संख्या में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लोग उनके पैतृक गांव मुंडिया पहुंचे। वहीं सोमवार को स्वर्गीय पूर्व कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि कलश यात्रा मथुरा पहुंची। अस्थि कलश को नमन करते हुए सैकड़ों लोगों ने फूल अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मथुरा से सौरों घाट के लिए अस्थि कलश रवाना हुआ। 

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेता रहे किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन शुक्रवार को जयपुर के एक अस्पताल में हो गया। पूर्व कर्नल के निधन की खबर सुन परिवार के साथ साथ क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शुक्रवार को उनके पैतृक गांव मुंडिया में उनकी अंत्येष्टि की गई। पंचतत्व में विलीन हुए सेवानिवृत्त किरोड़ी सिंह बैंसला को श्रद्धांजलि देने के लिए अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धांजलि देते वक्त सभी की आंखें नम हो गईं। सोमवार को स्वर्गीय पूर्व कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का अस्थि कलश मथुरा पहुंचा। मथुरा पहुंचने के बाद यहां के लोगों ने अस्थि कलश पर फूल माला चढ़ाकर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वहीं 10 मिनट की एक शोक सभा भी आयोजित की गई। सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें ईश्वर से अपने श्री चरणों में स्थान देने की कामना की।

Related Video