Viral Video: मथुरा में शरारती बंदर ने हवा में की नोटों की बारिश, अजीबोगरीब कारनामा देखने उमड़ी लोगों की भीड़

वृंदावन बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आए एक महिला का पर्स लेकर बंदर फरार हो गया। बंदर द्वारा छीने गए पर्स में से नोट निकालकर हवा में उड़ा दिए गए। हवा में नोट उड़ते देख श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा हो गई। फ्रूटी की बोतल देने के बाद बंदर ने बैग जमीन पर फेंक दिया। 
 

/ Updated: Jul 15 2022, 01:48 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मथुरा: भगवान बांके बिहारी मंदिर में दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को आए दिन यहां के उत्पाती बंदर अपना निशाना बना लेते हैं। बंदर किसी ना किसी श्रद्धालु से चश्मा, रूमाल, टोपी और बैग लेकर फरार हो जाते हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला भगवान बांके बिहारी मंदिर को जाने वाले रास्ते का आया है। बंदर महिला श्रद्धालु का पर्स छीन कर भाग गया और बैग की चैन खोलकर उसमें से नोटों की बरसात कर दी। नोटों की बरसात होते देख श्रद्धालु रुक गए और बंदर से बैग वापस लेने का भरपूर प्रयास किया गया। काफी मशक्कत के बाद बंदर को जब फ्रूटी की बोतल दी गई तो बंदर ने बैग जमीन पर फेंक दिया।

बांके बिहारी की नगरी वृंदावन में नोटों की बरसात होती दिखाई दी। एक के बाद एक नोट जमीन पर गिर रहे थे और लोग गिरते हुए नोटों को देखने के लिए रुक गए। अब हम आपको बताते हैं कि आखिर आसमान से नोटों की बारिश होने की वजह क्या है? दरअसल भगवान बांके बिहारी की नगरी वृंदावन में महिला अपने परिवार के साथ दर्शन करने के लिए आई थी और दर्शन करने के बाद वह वापस अपने गंतव्य के लिए लौट रही थी तो रास्ते में वृंदावन के उत्पाती बंदर के द्वारा उसके पर्स को छीन लिया गया। पर्स छीनकर बंदर एक मकान की टेरिस पर बैठ गया और बैग में से एक के बाद एक नोट निकालकर हवा में उड़ाने लगा। बंदर द्वारा हवा में उड़ाए जा रहे नोटों को देखकर मंदिर दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं के कदम हम गए और चंद मिनटों में सैकड़ों लोग बंदर द्वारा लुटाए गए नोटों को देखने लगे। बंदर द्वारा हवा में उड़ाए जा रहे हैं नोटों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। वहीं श्रद्धालुओं का कहना है कि वृंदावन के उत्पाती बंदर आए दिन किसी न किसी व्यक्ति का चश्मा, बैग इत्यादि सामान छीन ले जाते हैं। बंदर के द्वारा एक महिला का पर्स छीन कर ले जाना और बैग वापस लेने के एवज में बंदर अब फ्रूटी का छोटा पैक नहीं, बल्कि एक बोतल लेते हैं।