राज्यमंत्री ने छात्रों को वितरित किए टेबलेट और स्मार्टफोन, कहा- इसका उपयोग कर छात्रों का भविष्य होगा उज्जवल
योगी सरकार में राज्यमंत्री कृष्णपाल मलिक बागपत के जेवी कॉलेज में 1267 टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित किए। कॉलेज के परिसर में यूपी सरकार की योजना के तहत स्मार्टफोन व टैबलेट का वितरण किया गया है।
बागपत: राज्यमंत्री केपी मलिक एवं डीएम राजकमल यादव ने बड़ौत के जेवी कॉलेज पहुंचकर विद्यार्थियों को 1267 टेबलेट व स्मार्टफोन वितरित किए। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहण कर उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। कहा कि इनका सदुपयोग करें तभी उद्देश्य होगा पूरा।
जनता वैदिक कॉलेज के सेमिनार हॉल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ वन पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री केपी मलिक, जिलाधिकारी राजकमल यादव ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद केपी मलिक ने कॉलेज के 1267 विद्यार्थियों को टैबलेट, स्मार्टफोन वितरित किये। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे इन स्मार्टफोन का सदुपयोग करें तभी इस स्मार्टफोन और सरकारी योजना का उद्देशय पूर्ण होगा।
सशक्तिकरण योजना को किया गया शुरू
स्मार्टफोन पाकर सभी छात्रों के चेहरे पर खुशी दिखी। स्मरण रहे कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से युवाओं को तकनीकी सशक्तिकरण के लिए टैबलेट और स्मार्टफोन योजना शुरू की गई है। खुश नजर आए। जिलाधिकारी राजकमल यादव ने भी विद्यार्थियों से कहा कि वैसे तो सभी के पास स्मार्टफोन है, लेकिन वे इनका केवल अपनी पढ़ाई और ज्ञान प्राप्त करने के लिए। इससे पहले प्राचार्य डॉ जय सरोहा ने राज्यमंत्री केपी मलिक का स्वागत किया।
कार्यक्रम में यह अधिकारी भी रहे मौजूद
इस दौरान उन्होंने कहा कि तकनीकी के क्षेत्र में स्मार्टफोन टेबलेट का होना बेहद जरूरी है जो शिक्षा के लिए साकार होगा। उन्होंने कहा सरकार हर युवा वर्ग के लिए उसे तकनीकी से जोड़ने के लिए यह योजना संचालित की है जिसका पूरे प्रदेश में युवाओं को लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी राजकमल यादव, मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।