दबंगों ने युवक पर पेट्रोल डाल कर लगाई आग, परिवार ने स्थानीय पार्षद के गुर्गों पर लगाया आरोप

लखनऊ में रंगदारी न मिलने पर रविवार रात दबंगों ने एक महिला के बेटे को जिंदा जला दिया। महिला ठेला लगाकर परिवार का खर्च चलाती है। किसी तरह उसके बेटे को बचाकर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी है।
 

Share this Video

लखनऊ में रंगदारी न मिलने पर रविवार रात दबंगों ने एक महिला के बेटे को जिंदा जला दिया। महिला ठेला लगाकर परिवार का खर्च चलाती है। किसी तरह उसके बेटे को बचाकर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी है।

4 युवकों पर रंगदारी मांगने का आरोप
पीड़िता का नाम कुसुम है। वह हुसैनगंज के सुदामापुरी में मोहल्ले में रहती है। उसके बेटे सनी (35) के मुताबिक उसकी मां मोहल्ले में ही ठेले पर दुकान लगाती हैं। स्थानीय दबंग अरविंद सोनकर, शिव, टार्जन और शिवम दुबे पटरी दुकानदारों से अवैध वसूली करते हैं। रुपए नहीं मिलने पर दुकान बंद कराने की धमकी देते हैं।

शनिवार को भी आरोपियों ने उसकी मां से रुपए की मांग की थी। रुपए न मिलने पर दुकान हटवाने की धमकी दी थी। इसकी जानकारी होने पर शनि आरोपियों से बात करने गया, तो उन्होंने उसकी जमकर पिटाई की। कुसुम का आरोप है कि अरविंद और उसके साथी सट्टा भी खिलवाते हैं।

पुलिस ने लिया शिकायत का नहीं लिया संज्ञान
कुसुम के मुताबिक, शनिवार को उसने बेटे सनी के साथ हुई मारपीट और रंगदारी मांगे जाने की शिकायत हुसैनगंज थाने में की थी। मगर, पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उसे डांटकर भगा दिया था। इसकी वजह से आरोपियों का हौसला बढ़ गया। कुसुम ने बताया कि रविवार रात में करीब 9 बजे के बाद उनका बेटा महावीरपुरी इलाके में गया हुआ था।

वहां आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। उसकी पिटाई के बाद उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। उसके चिल्लाने की आवाज सुन कर छोटा भाई मौके पर पहुंचा। उसने किसी तरह से पानी डाल कर शनि के शरीर पर लगी आग बुझाई। लपटों में घिरने की वजह से सनी का शरीर करीब 50 परसेंट तक झुलस गया था। उसे इलाज के लिए परिवार वालों ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है।

Related Video