बंटी-बबली की जोड़ी ने बनाई फर्जी मेट्रीमोनियल साइट, 35 लोगों को लगाया एक करोड़ से अधिक का चूना
यूपी के जिले मुरादाबाद में बंटी और बबली की जोड़ी ने फर्जी मेट्रीमोनियल साइट बनाकर लोगों से ठगी की है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि दोनों ही शिक्षा अच्छी हुई है लेकिन उसके बाद भी 35 लोगों से करीब एक करोड़ से अधिक लोगों को चूना लगा चुके हैं।
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले मुरादाबाद की थाना सिविल लाइन पुलिस ने एक ऐसे साइबर ठग जोड़ें को गिरफ्तार किया है। जिसने कई फर्जी मेट्रीमोनियल साइट बनाकर अब तक एक करोड़ रुपये से अधिक रुपयों की चपत लगा दी है। पुलिस ने जिस युवक को पकड़ा है वह झारखंड का रहने वाला है और युवती बिहार की बताई जा रही है। पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इन साइबर ठग बंटी बबली का खुलासा किया है।
दरअसल शहर के सिविल लाइन इलाके के रहने वाले कर्नल सुरेंद्र शाही ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि उनके साथ मेट्रीमोनियल साइट के माध्यम से शादी कराने के नाम पर अब तक 27 लाख रुपये का फ्रॉड किया जा चुका है। इसी आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने कोटा में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले बबलू कुमार और साथ ही बिहार के जनपद वैशाली की रहने वाली पूजा को गिरफ्तार किया है।
सीओ सिविल लाइन अनूप कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि ये अपने आप में अनोखे तरह का फ्रॉड है। दोनों पढ़े-लिखे होने के साथ बहुत ही शातिर है। उन्होंने आगे बताया कि इन्होंने कई हाई प्रोफाइल मेट्रीमोनियल साइट डवलप की और लोगो के साथ फ्रॉड करना शुरू कर दिया। दोनों ने अब तक 35 लोगों को एक करोड़ सोलह लाख रुपये का चूना लगा दिया है। शहर के कर्नल सुरेन्द शाही की शिकायत पर जांच शुरू की तो बंटी-बबली का जोड़ा पकड़ा गया।