नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाता था कलयुगी पिता, पीड़िता ने पुलिस को बताई आपबीती, आरोपी गिरफ्तार

यूपी के मुरादाबाद में कलयुगी पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाया। पीड़िता ने थाने पहुंचकर अपनी आपबीती बताई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। 

Share this Video

मुरादाबाद: नाबालिक बेटी से दुष्कर्म के आरोपी पिता रियाजुद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ 1 साल तक दुष्कर्म व मारपीट की। इस मामले में पीड़िता ने माँ के साथ थाने पहुंचकर आपबीती बताई। उसने दुष्कर्म व मारपीट की घटना को लेकर पुलिस से शिकायत की। 
पीड़िता की शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी पिता मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इसी के साथ जिला अस्पताल में उसका मेडिकल परीक्षण कराकर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। आपको बता दें कि बेटी द्वारा शिकायत दर्ज करवाए जाने के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस के द्वारा उसकी खोजबीन की गई और गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया। 

Related Video