मुरादाबाद रेल मंडल की सुरक्षा हुई चाक-चौबंद, 'अग्निपथ' योजना के विरोध को लेकर बढ़ी सुरक्षा

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 18 जिलों से प्रदर्शन व उपद्रव की खबर है। इसमें 12 जिलों में कुल 29 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इन मुकदमों में 340 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 145 की गिरफ्तारी शांति भंग की आशंका में की गई है।

/ Updated: Jun 19 2022, 04:45 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद: 'अग्निपथ' योजना के विरोध को लेकर रेल मंडल की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है। पुलिस ने रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया साथ ही बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है। बतां दे कि एलआइयू की तरफ से रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शन करने की जानकारी दी गई थी इसी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बड़ा दी गई है। ASP ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, लोग अपना भविष्य न खराब करें, सभी रेलवे स्टेशनों पर फोर्स लगा दी गई है।

अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे बवाल में अब तक 340 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक अब तक 18 जिलों से प्रदर्शन व उपद्रव की खबर है। इसमें 12 जिलों में कुल 29 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इन मुकदमों में 340 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 145 की गिरफ्तारी शांति भंग की आशंका में की गई है।