सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने हिजाब फैसले पर दिया बयान, बोले- कॉन्ट्रोवर्सी बनाने की हो रही है कोशिश
यूपी के जिले मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन ने हिजाब फैसले पर बयान देते हुए कहा कि कॉनट्रोवर्सी बनाने की हो कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि अब क्या सोसाइटी और सरकार बताएगी कि क्या पहनना और खाना है।
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले मुरादाबाद में सपा सांसद डॉ हसन का हिजाब फैसले पर बयान देते हुए कहा है कि हिजाब को एक कॉन्ट्रवर्सी बनाने की कोशिश की जा रही है। मैं समझता हूं 1400 साल से भी पहले से जब इस्लाम भी नहीं आया था इस मुल्क में तभी से महिलाएं अपना घूंघट करती या सिर ढकती है। आगे कहते है कि आज भी चाहे किसी भी मजहब की मानने वाली हो हिन्दू बहनें भी अपना सिर ढकती है। यह सिर्फ एक कॉन्ट्रोवर्सी बनाई जा रही है और हम लोग बेवकूफ बन रहे है।
हिजाब मुसलमानों के खासतौर से जो कुरान पाक में जो हिदायते दी गई है उसमें महिलाओ को अपना सिर ढक लेना चाहिए लेकिन ऐसी कोई जोर जबर्दस्ती नहीं है जो चाहे वो ढकता है और जिसकी मर्जी वो नहीं ढकता है। उसे विवादित बना देना बाकी मजहब के लोग कोई पगड़ी बांध के आता है, कोई तिलक लगता है, कोई कृपाण रखता है, कोई दाढ़ी रख के आता है तो पहचान तो सबकी हो जाती है। सपा सांसद आगे कहते है कि अब क्या ये सोसाइटी या सरकार बताएगी की क्या पहनना है क्या खाना है क्या पीना है। आप देख ही रहे है 1400 साल से हिन्दुतान में महिलाएं हिजाब पहन ही रही है पर आज ही इसकी जरूरत क्यों पड़ गई क्योंकि कोई जबरस्ती तो है नहीं हिजाब करे या न करे।